नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Sawan mein kya nahi karna chahiye: सावन का महीना धार्मिक दृष्टि से बेहद ही शुभ व पुण्यदायक माना जाता है। इस पूरे महीने भगवान शिव की आराधना करने से जातक को जीवन में सुख एवं समृद्धि का आनंद मिल सकता है। वहीं, सावन के महीने में कुछ कामों को करना शुभ नहीं माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि सावन के दौरान कुछ कामों को करने से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं व जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में सावन का महीना शुरू होने से पहले ही इन कामों को करना बेहतर रहेगा। आइए जानते हैं सावन के महीने में किन कामों को करने से बचना चाहिए-सावन शुरू होने से पहले ही कर लें ये काम उधार: सावन का महीना शुरू होने से पहले अगर आपने किसी से कर्ज ले रखा है तो उसे वापस कर देना बेहतर होगा। सावन के दौरान भूलकर भी न तो किसी से उधार लेना चाहिए और न ही किस...