वाराणसी, जुलाई 4 -- Rashi anusar shiv mantra: देवाधिदेव महादेव के पूजन के लिए यूं तो हर दिन खास है लेकिन सावन की बात सबसे अलग है। शिव को पूजने वाला व्यक्ति यदि अपनी राशि के अनुरूप मंत्र का चयन करे तो पूजा का फल शीघ्र प्राप्त होता है। ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक राशि के जातक के लिए अलग-अलग शिवमंत्र के जाप की व्यवस्था दी गई है। इस वर्ष 11 जुलाई से शुरू होने वाले सावन के दौरान शिवपूजन के लिए काशी के प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य पं. विकास शास्त्री कुछ खास मंत्रों के बारे में बता रहे हैं। यह भी पढ़ें- सावन में राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, महादेव की होगी कृपा मेष राशि- आचार्य शास्त्री के अनुसार मेष राशि के जातक शिव की पूजा के बाद 'ह्रीं ओम नमः शिवाय ह्रीं' मंत्र का 108 बार जप करें। वृषभ राशि- वृषभ राशि के लिए मल्लिकार्जुन का ध्यान करना लाभकार...