नई दिल्ली, जुलाई 6 -- kab hai Sawan 2025 Date, शुभ योग में होगी सावन की शुरुआत: हिंदू धर्म में सावन का महीना अत्यंत पावन, पुण्यदायी और भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष महत्व रखता है। हिन्दू पंचांग अनुसार, सावन मास 11 जुलाई से 09 अगस्त तक रहेगा। इस वर्ष सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान योग में सावन माह की शुरुआत होगी। जबकि पहले सोमवार पर प्रीति योग बन रहा है। महादेव को प्रिय माह सावन में सोमवारी व्रत का विशेष महत्व है। भगवान शिव पर श्रद्धालु पूरे माह भर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करेंगे। 11 जुलाई से इस बार श्रावण माह की शुरुआत हो रही है। 14 जुलाई को पहला सोमवार व्रत रखा जाएगा। सावन की शुरुआत इस वर्ष अत्यंत शुभ संयोगों के साथ होना और भी शुभ माना जा रहा है। पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग और आयुष्मान योग बन रहे हैं, जो सुख, शांति और समृद्धि ...