नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Sasaram Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार की ऐतिहासिक सासाराम विधानसभा सीट पर इस बार का जीत-हार का मुकाबला बेहद दिलचस्प है। इस सीट से आरजेडी के सतेंद्र साह, जन सुराज पार्टी के विनय कुमार सिंह और आरएलएम की स्नेहलता मैदान में हैं। सासाराम सीट पर मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। सासाराम सीट पर पिछले दो दशकों से बीजेपी और आरजेडी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती रही है, लेकिन इस बार जन सुराज और आरएलएम के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इस सीट पर कौन जीत दर्ज करेगा, यह जानने के लिए बने रहें लाइव हिन्दुस्तान के पल पल के अपडेट्स के साथ...03:17 AM - Sasaram Assembly Seat Result LIVE 2025: सासाराम में स्नेलता की बढ़त और मजबूत, आरजेडी के सतेंद्र साह पीछे सासाराम विधानसभा सीट पर नौवें राउंड की गिनती तक राष्ट्रीय लोक...