नई दिल्ली, जुलाई 4 -- आज यानी 4 जुलाई 2025 को 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। धर्मा प्रोडक्शन्स की इस फिल्म में काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान हैं। इब्राहिम के लुक और पृथ्वीराज सुकुमारन से उनकी भिड़ंत चर्चा का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर लोग इसी के बारे में बातें कर रहे हैं। वे क्या बोल रहे हैं ये जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी पड़ेगी।ट्रेलर में दिखाई गई कहानी 2 मिनट 13 सेकंड के इस ट्रेलर में पृथ्वीराज सुकुमारन, कर्नल विजय मेनन के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जो देश के प्रति अटूट निष्ठा रखने वाले एक सैनिक हैं। काजोल, मीरा की भूमिका में हैं, जो एक मां और पत्नी के रूप में अपने परिवार को एकजुट रखने की कोशिश कर रही है। वहीं इब्राहिम अली खान, हरमन का किरदार निभा रहे हैं, जो एक आतंकवादी है और अपने ही पिता के खिलाफ खड़ा है।पॉजिटिव ...