नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Sarkari Naukri Railways: देशभर में रेल मंत्रालय और उससे जुड़े संगठनों की कई बड़ी भर्तियां फिलहाल चल रही हैं। लेकिन इनमें से चार अहम भर्ती प्रक्रियाओं की डेडलाइन अब तेजी से करीब आ रही है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है बस शर्त यह है कि समय रहते आवेदन पूरा कर दिया जाए। नीचे उन चार प्रमुख नौकरियों का आसान, साफ-सुथरा और अपडेटेड सार पेश है। भारत भर में रेलवे की इन चार भर्ती प्रक्रियाओं से हजारों पदों पर नियुक्तियां होंगी जिनमें टेक्निकल से लेकर नॉन-टेक्निकल तक जैसे पद शामिल हैं। स्टेशन मास्टर, टिकट क्लर्क, जूनियर इंजीनियर, मैनेजर और कई अहम पदों पर वैकेंसी निकली हुई है। इनमें से कुछ की डेडलाइन कुछ ही दिनों में बंद हो रही है, इसलिए उम्मीदवारों को चाहिए कि ऑनलाइन फॉर्म भरकर, दस्ताव...