नई दिल्ली, जनवरी 23 -- डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन कर मुंबई के सरफराज खान भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं। हाल ही में हुई विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कई तूफानी पारियां खेल, वहीं फॉर्मेट बदलते ही उन्होंने अपने खेलने का अंदाज बदल दिया। मुंबई का रणजी ट्रॉफी के 6ठे राउंड में मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ जारी है। इस मैच में सरफराज खान ने मैराथन पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा। टीम के लिए तेजी से रन बनाने के प्रयास में वह 227 के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने इस पारी में 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। यह भी पढ़ें- 2026 में हैट्रिक लेने वाले 8 खिलाड़ी, इस भारतीय का नाम भी लिस्ट में सरफराज खान ने अपनी इस पारी के दम पर एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सरफराज ने आखिरी बार नवंबर 2024 में न्यूजील...