नई दिल्ली, फरवरी 1 -- 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। साथ ही लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी भेजते हैं। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्यारे छोटे बच्चों को मां सरस्वती के आशीर्वाद वाले मैसेज के साथ भेज दें शुभकामना संदेश। 1) वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में, मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन, मुबारक को आपको सरस्वती पूजा का ये दिन बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2) पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग, रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग। आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग। बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। 3) साहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे, संयम सत्य स्नेह का वर दे, मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे। हैप्पी बसंत पंचमी। 4) सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्य...