नई दिल्ली, फरवरी 2 -- बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा की जाती है, यही वजह है की इस दिन को सरस्वती पंचमी भी कहते हैं। इस मौके पर स्कूल, कॉलेज, ऑफिर और घर में सरस्वती पूजा की जाती है। माना जाता है कि विद्या की देवी का आशीर्वाद लेने के लिए ये दिन सबसे अच्छा है। अगर आप इस दिन की बधाई अपनों को देना चाहते हैं तो सरस्वती पूजा के लिए यहां से बेस्ट शुभकामना संदेश चुनें। 1) सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाएगा खुशियां अपार, सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामना हमारी करें स्वीकार। सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। 2) तू श्वेतवर्णी कमल पर विराजे हाथों में वीणा मुकुट सर पे साजे, मन से हमारे मिटा दो अंधेरे उजालों का हमको संसार दे मां सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। 3) मां तू स्वर की है दाता तू ही है वर्णों की ज्ञाता तुझमें ही नवाते हम ...