नई दिल्ली, फरवरी 1 -- Saraswati Pooja Wishes in hindi: सनातन धर्म में सरस्वती पूजा का विशेष महत्व है। मां सरस्वती को संगीत और कला की जननी भी माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन को ज्ञान की देवी माता सरस्वती के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरस्वती पूजा के खास अवसर पर अपनों को बधाई देने के लिए भेजें ये शुभकामनाएं- यह भी पढ़ें- बसंत पंचमी पर कैसे करें सरस्वती मां की पूजा? जानें पूजा के शुभ मुहूर्त व खास उपासरस्वती पूजा की शुभकामनाएं वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में, मिले मां का आशीर्वाद हर दिन, मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन। सरस्वती पूजा की शुभकामनायें! किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो, कॉपियां आपके पास हो, पढाई दिन रात हो, जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो। सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। जीवन का...