नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Saran District Seats Overall Results: सारण जिले की विधानसभा सीटों मढ़ौरा, छपरा, तरैया, एकमा, मांझी, बनियापुर, सोनपुर, गरखा (SC), अमनौर और परसा कुल दस सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। रुझान आने लगे हैं। हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही आएगा। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में सारण जिले की 10 में से 7 सीटों पर महागठबंधन को जीत मिली, जबकि एनडीए ने 3 सीटों पर कब्जा किया। इस बार मामला पलट गया है। एनडीए सात और महागठबंधन तीन सीटों पर आगे चल रहा है। सुबह 9.45-अमनौर : तीसरे राउंड में बीजेपी के कृष्ण कुमार मंटू 1500 से आगे एकमा में धूमल सिंह जेडीयू, छपरा में छोटी कुमारी बीजेपी आगे और खेसारी लाल पिछड़े। बनियापुर में चांदनी देवी राजद, सुरेंद्र राम राजद गड़खा (सु) से आगे। सुबह 8.45- बनियापुर में पहले राउंड की गिनती में प्रभ...