नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Saran Chunav Seats Overall Results: सारण जिले की विधानसभा सीटों मढ़ौरा, छपरा, तरैया, एकमा, मांझी, बनियापुर, सोनपुर, गरखा (SC), अमनौर और परसा में हुए चुनाव की गिनती पूरी हो गई है। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में सारण जिले की 10 में से 7 सीटों पर महागठबंधन को जीत मिली, जबकि एनडीए ने 3 सीटों पर कब्जा किया। इस बार मामला पलट गया है। एनडीए सात और महागठबंधन तीन सीटें जीत सका है। एनडीए के हाथ सारण की छपरा, बनियापुर, एकमा, मांझी, अमनौर, सोनपुर, तरैया की सीटें लगी है। वहीं महागठबन्धन ने परसा, मढौर, गढ़खा सीटें जीती हैं।छपरा से बीजेपी की छोटी कुमारी ने राजद प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी यादव को हराया है। बनियापुर में बीजेपी के केदारनाथ सिंह ने राजद की चांदनी देवी को हराया है। एकमा से जदयू के धुमन सिंह ने राजद के श्रीका...