नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- Saphala Ekadashi Time: इस साल सफला एकादशी का व्रत सोमवार को है। पौष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा-दृष्टि तो बनी रहती है साथ ही पापों का नाश भी होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, 06:49 पी एम से 14 दिसंबर को एकादशी तिथि शुरू होगी, जिसका समापन 15 दिसंबर को 09:19 पी एम तक होगा। ऐसे में आइए जानते हैं सफला एकादशी पर पूजा के शुभ मुहूर्त, उपाय, मंत्र, विधि- सफला एकादशी शुभ योग: इस दिन सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह एक साथ वृश्चिक राशि में रहेंगे, जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण होगा। इसके साथ ही सूर्य, बुध एक साथ होने से बुधादित्य योग भी बनेगा। वहीं, शोभन योग और चित्रा और स्वाती नक्षत्र का भी संयोग रहेगा। यह योग कॅरियर में सफलता, धन लाभ और आत्मविश्वास में वृद्धि लाने वाला माना जाता है। यानी त्रिग...