नई दिल्ली, जून 20 -- Sankat Mochan Hanuman Ashtak : हनुमान जी इस कलयुग में जागृत देव हैं। हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है। हनुमान जी की कृपा से सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिल जाती है। रोजाना विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए और संकटों से मुक्ति के लिए नियमित रूप से संकटमोचन हनुमान अष्टक का पाठ करना चाहिए। आगे पढ़ें संकटमोचन हनुमान अष्टक-संकटमोचन हनुमान अष्टक :- बाल समय रवि भक्षि लियो तब, तीनहुं लोक भयो अंधियारों ताहि सो त्रास भयो जग को, यह संकट काहु सों जात न टारो देवन आनि करी विनती तब, छाड़ि दियो रवि कष्ट निवारो को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो, को - १ बालि की त्रास कपीस बसै गिरि, जात महाप्रभु पंथ निहारो चौंकि महामुनि शाप दियो तब , चाहिए कौ...