बरेली, जनवरी 29 -- माघ मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी में मनाए जाने वाला सकट चौथ का पावन पर्व इस बार अत्यंत मंगलकारी संयोगो में पड़ रहा है। इस व्रत में तिल का इस्तेमाल होता है, इसलिए इसे तिलकुटा चौथ और संकट चौथ,माघी चौथ, लंबोदर संकष्टी चतुर्थी, तिलकुटा चौथ, इत्यादि नामों से भी जाना जाता है। पंचांगों के अनुसार सकट चतुर्थी तिथि की शुरुआत 29 जनवरी को सुबह छह बजकर 10 मिनट पर होगी। अगले दिन इसका समापन 30 जनवरी को सुबह आठ बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल सकट चौथ का व्रत सोमवार को रखा जाएगा। इस व्रत में शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने की परंपरा है। इसलिए इस व्रत में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूरा होता है। नीचे आप अपने अपने सिटी में चंद्रमा का दर्शन का समय देख सकते हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित आकर्ष मिश्रा के मुताबिक इस बार सकट चौथ शोभन और त्रिग्रही योग ...