नई दिल्ली, मई 16 -- Ekdant Sankashti Chaturthi 2025: हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व है। चतुर्थी तिथि भगवान श्रीगणेश को समर्पित है। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाता है। इस साल एकदंत संकष्टी चतुर्थी 16 मई 2025, शुक्रवार को है। इस दिन भगवान श्रीगणेश की एकदंत रूप की पूजा-अर्चना की जाती है। भगवान एकदंत को भगवान गणेश के अष्टविनायक रूपों में से एक माना गया है। मान्यता है कि इस दिन शाम को चंद्रदेव को अर्घ्य देने के बाद व्रत पूर्ण होता है। जानें एकदंत संकष्टी चतुर्थी पूजन मुहूर्त व चांद निकलने का समय- भगवान गणेश का कैसे पड़ा एकदंत नाम- एकदंत गणेश का शाब्दिक अर्थ है- एक दांत वाले गणेश जी। पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब भगवान परशुराम ने अपने परशु से भगवान गणेश पर प्र...