नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Samsung Galaxy Z Flip7, Z Fold7 Price: सैमसंग ने हाल ही में अनपैक्ड 2025 इवेंट में अपनी गैलेक्सी S25 सीरीज़ को लॉन्च किया है। अब, ब्रांड बाजार में फोल्डेबल मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि सैमसंग ने अपकमिंग फोल्डेबल फोन के बारे में कोई डिटेल्स नहीं दी हैं। लेकिन इन फ्लिप और फोल्ड फोन की डिटेल्स को लेकर अफवाहे जोरो पर हैं। कंपनी की पाइपलाइन में तीन फोल्डेबल फोन हैं - गैलेक्सी जेड फोल्ड7, गैलेक्सी जेड फ्लिप7 और गैलेक्सी ट्राई-फोल्ड। ब्रांड ने हाल ही में अपने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन का टीज़र जारी किया है। अब, लेटेस्ट लीक में गैलेक्सी Z फोल्ड7 और गैलेक्सी Z फ्लिप7 दोनों की कीमत शेयर की है। आइए आपको बताते है सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड7, गैलेक्सी जेड फ्लिप7 कि उनकी लागत कितनी हो सकती है। यह भी पढ़ें- यहां स...