नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। बीते कुछ दिनों से यह सीरीज काफी चर्चा में है। इस फ्लैगशिप सीरीज के लॉन्च को लेकर अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है। एक्स यूजर @Jukan के अनुसार कंपनी गैलेक्सी S26 सीरीज के लिए 25 फरवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट रख सकती है। यह कंपनी के नॉर्मल शेड्यूल से एक महीने लेट है। रिपोर्ट के अनुसार यह इवेंट सैन फ्रांसिस्को में एक AI Focussed शोकेस होगा।सैमसंग इवेंट के लिए एकदम सही जगह सैमसंग के प्लान्स परिचित एक सूत्र ने आउटलेट को बताया, 'सैमसंग 2023 में S23 के लॉन्च के बाद से तीन सालों में अपना पहला सैन फ्रांसिस्को अनपैक्ड इवेंट की तैयारी कर रहा है'। सोर्स ने आगे कि सैन फ्रांसिस्को एआई टेक्नोलॉजी के सेंटर के रूप में उभरा है और इसीलिए एआई स्मार्टफोन एरा के लीडर सैमसंग इवे...