नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- आखिरकार भारतीय यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है और सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप Galaxy S25 लाइनअप का फैन एडिशन मॉडल Galaxy S25 FE लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Galaxy AI इकोसिस्टम का हिस्सा बनाया है और यह फ्लैगशिप सीरीज के मुकाबले कम कीमत पर OneUI 8 और मल्टी-मॉडल AI एजेंट्स वाला पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस लेकर आएगा। इसके लिए कंपनी खास अपग्रेड ऑफर भी लाई है। नए Galaxy S25 FE को AI फीचर्स के साथ पेश किया गया है और Gemini Live के साथ विजुअल कम्युनिकेशन का विकल्प मिलेगा। इस ऑप्शन के साथ स्क्रीन पर दिख रही चीजों के बारे में सर्च किया जा सकेगा या उन्हें समझा जा सकेगा। इसके अलावा Now Bar और Now Brief यूजर्स को डेली अपडेट्स, ट्रैफिक अलर्ट्स, फिटनेट रिमाइंडर्स और अलार्म जैसी जानकारी सीधे लॉक-स्क्रीन पर ही दे देंगे। सर्कल-टू-सर्च क...