नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Black Friday सेल शुरू हो चुकी है और इसी मौके पर Samsung ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Galaxy S25 5G की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। यह ऑफर Flipkart पर मिल रहा है और इसके साथ यूजर्स के लिए यह फोन पहले से कहीं ज्यादा अट्रैक्टिव ऑप्शन बन गया है। अगर आप एक कॉम्पैक्ट और पावरफुल फ्लैगशिप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह डील आपके लिए सही साबित हो सकती है। आइए ऑफर और फोन की खूबियों को विस्तार से समझते हैं। सबसे पहले बात करते हैं कीमत की, तो Samsung Galaxy S25 5G की लॉन्च प्राइस 80,999 रुपये थी, लेकिन अब इसे 68,050 रुपये तक कीमत पर खरीदा जा सकता है। हालांकि, यह कीमत सिर्फ बेस कट नहीं है, बल्कि इसमें कई लेयर्ड ऑफर्स शामिल हैं, जैसे कि बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और अतिरिक्त कार्ट-बेस्ड डिस्काउंट वगैरह। Flipkart पर आपको 11,000...