नई दिल्ली, अप्रैल 1 -- एंड्रॉयड स्मार्टफोन मार्केट में सबसे बड़े नामों में से Samsung भी एक है और अब इसके लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर बड़े डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। Samsung Galaxy S23 के 128GB और 256GB स्टोरेज वेरियंट पर पूरे 9000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। इस डिवाइस को कंपनी वेबसाइट के अलावा ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं। Galaxy S23 लाइनअप की खास बात यह है कि इसमें कंपनी ने लेटेस्ट Galaxy AI फीचर्स शामिल किए हैं। इन फीचर्स की लिस्ट में सर्कल-टू-सर्च से लेकर लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर और फोटो असिस्ट वगैरह शामिल हैं। फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने के चलते डिस्प्ले से लेकर कैमरा और परफॉर्मेंस तक के मामले में Galaxy S23 बेजोड़ है और प्रीमियम अनुभव देता है। यह भी पढ़ें- iPhone, Sa...