नई दिल्ली, फरवरी 14 -- सैमसंग (Samsung) जल्द ही मार्केट में अपने एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम- Samsung Galaxy M15 5G है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच यह फोन BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर लिस्ट हो गया है। बीआईएस लिस्टिंग से यह माना जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी M15 5G की बैटरी को भी BIS के अलावा सेफ्टी कोरिया और यूरोप की डेक्रा ने सर्टिफाइ कर दिया है।  इन सर्टिफिकेशन के अनुसार सैमसंग के इस नए फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन मार्केट में गैलेक्सी A15 5G के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च होगा। फोन 50MP और 90Hz रिफ्रेश रेट जैसे कई शानदार फीचर्स से लैस ...