नई दिल्ली, फरवरी 13 -- हाल ही में सैमसंग ने अपने सस्ते 5G फोन के तौर पर Samsung Galaxy F06 5G को लॉन्च किया है। फोन की कीमत 12,000 रुपये से कम है और इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ चार साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलता है। फोन का मुकाबला Realme C63 5G से है। अगर आप इन दोनों फोन्स के बीच कंफ्यूज हैं, तो आपकी सुविधा के लिए हम इन दोनों फोन्स का कंपेरिजन कर रहे हैं। आइए देखते हैं कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन सा फोन बेहतर है...अलग-अलग फोन की कीमत - सैमसंग गैलेक्सी F06 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इंट्रोडक्टरी ऑफर में फोन का 4GB वेरिएंट 500 रुपये कैशबैक के बाद 9,499 रुपये में मिलेगा। फोन की पहली सेल 20 फरवरी से शुरू होगी। - रियलमी C6...