नई दिल्ली, जनवरी 26 -- सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का नया 5G फोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy A56 5G है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। माई स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार यह अपकमिंग फोन FCC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग की मानें, तो फोन का मॉडल नंबर SM-A566E/DS है। इस वेबसाइट पर फोन के कनेक्टिविटी डीटेल्स को शेयर किया गया है। कुछ दिन पहले यह फोन ब्लूटूथ SIG पर भी लिस्ट हुआ था। इसमें कन्फर्म किया गया था कि इस फोन का मार्केटिंग नेम गैलेक्सी A56 5G है।मिल सकती है 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का यह फोन GSM, WCDMA, LTE FDD और 5G मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ आएगा। 5G बैंड्स की बात करें, तो यह फोन n1, 3, 5, 7, 8, 20, 28, 38, 40, 41, 66, 77 और 78 को सपोर्ट करेगा। इन ...