नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- Samsung ने बजट-सेगमेंट में फिर से हलचल मचा दी है क्योंकि एक नयी लिस्टिंग से Galaxy A17 4G नामक फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत लगभग पक्की हो गई है। कंपनी की A-सीरीज पिछले कुछ समय से यूजर्स और क्रिटिक्स दोनों के बीच बेहद लोकप्रिय रही है, खास कर A16 5G मॉडल की सफलता के बाद। अब ऐसा लगता है कि Samsung उसी को एक सस्ता वर्जन लॉन्च करने जा रही है, जो 5G नहीं 4G होगा। Samsung Galaxy A17 4G की कीमत (लीक) गिज़मोचाइना को मिली लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Galaxy A17 4G मॉडल में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन दिख रही है, और कीमत लगभग USD $170-$180 (लगभग 14,000-15000 रुपए) के आसपास है। यह भी पढ़ें- बड़ा ऑफर! Amazon-Flipkart नहीं यहां से Rs.58,000 तक की छूट पर खरीदें Samsung फोन्स Samsung Galaxy A17 4G के फीचर्स (लीक) Samsu...