नई दिल्ली, जनवरी 2 -- साल की शुरुआत में स्मार्टफोन मार्केट में एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिल रहा है। नए मॉडल्स के आने और स्टॉक क्लियरेंस की वजह से Samsung के कई पॉप्युलर स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। खास बात यह है कि ये छूट सिर्फ एंट्री-लेवल नहीं, बल्कि मिड-रेंज और प्रीमियम सेगमेंट तक फैली हुई है। अगर आप लंबे समय से Samsung फोन लेने की सोच रहे थे, तो यह समय आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।Samsung Galaxy A35 अगर आपका बजट करीब 20,000 रुपये है, तो Galaxy A35 इस समय सबसे बैलेंस्ड ऑप्शंस में गिना जा रहा है। हालिया रिव्यूज और कम्पैरिजन रिपोर्ट्स के मुताबिक, A35 का कैमरा आउटपुट, डिस्प्ले क्वॉलिटी और ओवरऑल परफॉर्मेंस, F-सीरीज या A17 जैसे लोअर मॉडल्स से कहीं बेहतर है। AMOLED डिस्प्ले, स्टेबल परफॉर्मेंस और Samsung का भरोसे...