नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Pre Deal On TV: अमेजन पर सेल शुरू होने जा रही है. इससे पहले टीवी पर प्री-डील्स उपलब्ध कराए हैं. सेल में सैमसंग से लेकर हायर तक के टीवी मौजूद हैं. अगर आप 32 इंच की स्क्रीन वाला टीवी खरीदना चाहते हैं, तो इससे बेहतर ऑप्शन और कहीं नहीं मिलेगा. इसके साथ एक्सचेंज ऑफर समेत नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. छोटी फैमिली या बैचलर्स के लिए ये ऑप्शन कमाल के साबित होंगे. इन्हें आप अपने लिविंग रूम, बेडरूम या ऑफिस के लिए खरीद सकते हैं. इसे 18,990 रुपये के बजाय 12,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह स्मार्ट टीवी HDR10 के साथ आता है. इसमें HD रेडी LED डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. इस टीवी में सेट-टॉप बॉक्स, लैपटॉप या गेमिंग कंसोल जैसी डिवाइसेज को कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट दिया गया है. बेहतरीन ऑडिय...