नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- Samsung तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार है। अब कंपनी अपने नए फोन के तौर पर Samsung Galaxy A07 5G को लॉन्च करने के लिए तैयारी में है। सैमसंग अपने बजट गैलेक्सी A-लाइनअप के लिए एक छोटा लेकिन जरूरी अपग्रेड तैयार कर रहा है, और ऐसा लगता है कि फोकस बैटरी लाइफ पर है। ब्राजील में सामने आई सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के अनुसार, जिस डिवाइस को गैलेक्सी A07 5G माना जा रहा है, उसमें 6000mAh की बैटरी है। अगर यह सही है, तो यह गैलेक्सी A07 4G से एक कदम आगे होगा, जिसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है।4G मॉडल से बड़ी बैटरी के साथ आएगा 5G वेरिएंट यह एक्स्ट्रा बैटरी कैपेसिटी मायने रख सकती है। गैलेक्सी A07 2025 में वॉल्यूम के हिसाब से सैमसंग के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में से एक रहा है, जिसका मुख्य कारण ब्रांड वै...