नई दिल्ली, मई 10 -- Samsung Galaxy S25 Edge का लॉन्च अगले हफ्ते 13 मई को होने जा रहा है और उससे पहले ही इसका पूरा प्रोमोशनल मैटिरियल लीक हो गया है। यह स्मार्टफोन लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है और अब लीक हुई जानकारी ने इसके कई की-फीचर्स और डिजाइन डीटेल्स से पर्दा उठा दिया है। Android Headlines की रिपोर्ट के अनुसार, लीक हुई इमेज में फोन का पूरा लुक, स्पेसिफिकेशंस और एक्सेसरीज की झलक भी मिल चुकी है। Galaxy S25 Edge की खासियतों में से एक ये है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें Corning का नया Gorilla Glass Ceramic 2 प्रोटेक्शन शील्ड मिलेगा। इस टेक्नोलॉजी से फोन की मजबूती पहले के मुकाबले कहीं बेहतर होगी। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, यह फोन केवल 5.8mm पतला होगा, जो इसे बेहद स्लीक बनाता है। फोन में फ्लैट फ्रेम और अल्ट्रा स्लिम बेजल्स द...