नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Samsung Galaxy M07 4G Launched: सैमसंग ने Amazon Great Indian Festival Sale में अपने नए लो-बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M07 को लॉन्च कर दिया है। अमेजन ने टीज किया है कि सेल में फोन 7,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है। यह फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन स्लिम बॉडी. 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी पैक करता है। कितनी है कीमत और इस फोन में क्या-क्या खास है, चलिए जानते हैं....Samsung Galaxy M07 की कीमत अमेजन पर फोन को केवल ब्लैक कलर और सिंगल कॉन्फिगरेशन में लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 6,999 रुपये में मिल रहा है। इसे ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। फोन पर 6,600 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है...