नई दिल्ली, मई 13 -- सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी S सीरीज के नए फोन को लॉन्च किया है। इसका नाम Samsung Galaxy S25 Edge है। यह फोन 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस है। यह 12जीबी रैम के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग का यह फोन काफी स्लिम है। इसकी थिकनेस मात्र 5.8mm है। यह इस साल लॉन्च होने वाले थिन आईफोन (iPhone 17 Air) को कड़ी टक्कर दे सकता है। फोन बिल्ट-इन एआई फीचर्स के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की सेल साउथ कोरिया में 23 मई और यूएस में 30 मई को शुरू होगी। कंपनी इस फोन को दुनियाभर के 30 देशों में लॉन्च करने वाली है। गैलेक्सी S25 एज तीन कलर ऑप्शन - टाइटेनियम जेट ब्लैक, टाइटेनियम आइसी ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर में आता है। इसकी शुरुआती कीमत (256जीबी स्टोरेज) 1099.99 डॉलर (करीब 93,462 रुपये) है। सैमसंग गै...