नई दिल्ली, अगस्त 8 -- Samsung का फ्लिप फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। सैमसंग ने अपने नए फ्लिप फोन पर तगड़ा डिस्काउंट देकर अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, सैमसंग ने आज गैलेक्सी जेड फ्लिप7 और जेड फ्लिप7 FE पर शानदार ऑफर्स की घोषणा की है, जो केवल लिमिटेड समय के लिए ही है। कंपनी का कहना है कि ऑफर्स का लाभ लेकर आप इन फ्लिप फोन्स को 12,000 रुपये तक कम में खरीद सकते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं ऑफर के बाद कितने सस्ते मिल रहे ये फोन...इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, भारत में गैलेक्सी जेड फ्लिप7 की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 1,09,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 1,21,999 रुपये है। जबकि, गैलेक्सी जेड फ्लिप7 FE की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये ...