नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- सैमसंग ने अपने ट्राई फोल्ड यानी तीन बार मुड़ने वाले फोन - Samsung Galaxy Z TriFold को अनाउंस कर दिया है। कंपनी का यह मल्टी-फोल्डिंग फोन 10 इंच के मेन डिस्प्ले और 6.5 इंच के सेकेंडरी डिस्प्ले से लैस है। इसका मेन कैमरा 200 मेगापिक्सल का है। फोन में कंपनी पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 5600mAh की बैटरी दे रही है। सैमसंग का यह फोन 12 दिसंबर से कोरिया में उपलब्ध हो जाएगा। इसकी कीमत 3,594,000 won (करीब 2,19,235 रुपये) है। कोरिया के बाद कंपनी इस फोन को चीन, यूएई और यूएस समेत दूसरे मार्केट में उपलब्ध कराएगी। सैमसंग कोरिया की वेबसाइट के अनुसार फोन के रिटेल बॉक्स में कार्बन शील्ड केस, AR फिल्म और 45 वॉट चार्जिंग अडैप्टर के साथ डेटा केबल दिया जा रहा है।सैमसंग के ट्राई फोल्ड के फीचर और स्पेसिफिकेशन फोन में कंपनी 2160x1584 पिक...