नई दिल्ली, मार्च 8 -- साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung की ओर से इस साल Galaxy S25 सीरीज लॉन्च की गई है और यही वजह है कि पिछले साल आई Galaxy S24 सीरीज के डिवाइसेज सस्ते हो गए हैं। इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus दोनों को खास डिस्काउंट के बाद सस्ते में लिस्ट किया गया है। आइए आपको इनपर मिल रही डील्स के बारे में बताते हैं। Samsung Galaxy S24 (मार्बल ग्रे) को अमेजन पर अब 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए अब 56,900 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Galaxy S24 Plus (कोबाल्ट वॉयलेट) के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को बड़ी छूट के साथ 59,889 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐसे में दोनों डिवाइसेज के बीच 3000 रुपये से कम का अंतर बचा है। यह भी पढ़ें- केवल Rs.6000 से कम में ...