नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स के साथ One UI 8.5 का पब्लिक बीटा अपडेट रोलआउट कर दिया है। यह अपडेट फिलहाल चुनिंदा Galaxy S25 स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है, जिससे कंपनी फाइनल रिलीज से पहले सिस्टम की परफॉर्मेंस, स्टेबिलिटी और यूजर एक्सपीरियंस को टेस्ट कर सके। अभी यह बीटा भारत समेत साउथ कोरिया, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और पोलैंड के कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही रिलीज किया गया है।इन फीचर्स के चलते खास है अपडेट One UI 8.5 का सबसे बड़ा हाइलाइट है इसका नया विजुअल टच। इंटरफेस को पहले से ज्यादा क्लीन और फ्लुइड बनाया गया है, जिससे नेविगेशन स्मूद लगता है। साथ ही कस्टमाइजेशन ऑप्शंस को भी बढ़ाया गया है, जिससे यूजर्स अपने फोन को अपनी पसंद के हिसाब से और ज्यादा पर्सनलाइज कर सकें। यह भी पढ़ें- Rs.15 ह...