नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से एक बार फिर OneUI 7 अपडेट का रोलआउट शुरू कर दिया गया है। दरअसल, इस अपडेट में एक बग मौजूद होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद इसे कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया था। यह OneUI 7 अपडेट दरअसल Android 15 पर बेस्ड है और इसका फायदा Galaxy यूजर्स को अप्रैल से लेकर जून, 2025 के बीच दिया जा रहा है।आपके फोन को कब मिलेगा अपडेट? सैमसंग ने उन सभी Galaxy डिवाइसेज की लिस्ट शेयर की है, जिन्हें OneUI 7 अपडेट दिया जाएगा। इसके अलावा एक टाइमलाइन भी कन्फर्म की गई है। सबसे पहले अपडेट लेटेस्ड डिवाइसेज और Galaxy S24 सीरीज को दिया जा रहा है। बाद में अन्य फ्लैगशिप और मिड-रेंज मॉडल्स को इसका फायदा मिलेगा। आप नीचे देख सकते हैं कि आपके फोन को अपडेट कब दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- Samsung यूजर्स की हालत खराब, महंगे ...