नई दिल्ली, जनवरी 6 -- स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने जनवरी 2026 के लिए अपनी One UI software update roadmap को आधिकारिक रूप से अपडेट कर दिया है। इस नए रोडमैप से यह साफ हो गया है कि किन Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स को हर महीने सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे और कौन-से डिवाइस अब तिमाही या साल में दो बार अपडेट पाने वाली लिस्ट में आ गए हैं। Samsung हर महीने यह रोडमैप अपडेट करता है, जिससे यूजर्स को उनके डिवाइस की software support eligibility के बारे में पहले से जानकारी मिल सके।Samsung One UI Update System कैसे काम करता है? Samsung अपने Galaxy डिवाइसेज को तीन कैटेगरी में बांटता है,Monthly Security Updates - प्रीमियम और नए फोन 2. Quarterly Security Updates - मिड-रेंज और पुराने मॉडल 3. Biannual Security Updates - सपोर्ट के आखिरी चरण में मौजूद डिव...