नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइस Samsung Galaxy S25 Ultra के कैमरा में एक बड़ी शिकायत सामने आई है। कई यूजर्स सोशल मीडिया और टेक फोरम्स पर शिकायत कर रहे हैं कि डिवाइस का कैमरा यूज करते वक्त 'शेक' करने लगता है या कांपने लगता है। ऐसा खासकर तब होता है, जब कैमरा ऐप खोला जाता है या जूम फीचर यूज किया जाता है। यह समस्या ना सिर्फ फोटो और वीडियो क्वॉलिटी पर असर डाल रही है, बल्कि यूजर्स कंपनी की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। कई यूजर्स ने बताया है कि जब वे Galaxy S25 Ultra का कैमरा ऑन करते हैं, तो सेंसर कुछ सेकेंड्स तक अनस्टेबल हो जाता है। कुछ मामलों में कैमरा का व्यूफाइंडर हिलता हुआ नजर आता है, जिससे इमेज ब्लर या खराब हो जाती हैं। खासकर 5x या 10x जूम मोड पर यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। दरअसल, वीडियो रिकॉर्ड करते समय ऑटोफोकस ...