नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- अगर आप भी Samsung का स्मार्टफोन या फिर टैबलेट चला रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग ने दिसंबर 2025 के लिए बदला हुआ सॉफ्टवेयर रोलआउट रोडमैप जारी किया है। इसमें बताया गया है कि कौन से गैलेक्सी डिवाइस लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट पाने के लिए एलिजिबल हैं और रोलआउट फ्रीक्वेंसी क्या है। इस महीने के रोडमैप में गैलेक्सी टैब A11 प्लस नया डिवाइस है। रोलआउट रोडमैप को मंथली, क्वार्टरली और बाइएनुअल कैटेगरी में बांटा गया है। दिसंबर के लेटेस्ट रोडमैप में मंथली और बाइएनुअल लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपका गैलेक्सी डिवाइस किस कैटेगरी में आता है, यह जानने के लिए नीचे पूरी लिस्ट देखें।मंथली सिक्योरिटी अपडेट - गैलेक्सी जेड फोल्ड 4, गैलेक्सी जेड फ्लिप 4, गैलेक्सी जेड फोल्ड 5, गैलेक्सी जेड फ्लिप 5, गैलेक्सी जेड फोल्ड 6, गै...