नई दिल्ली, जुलाई 23 -- भारत में स्मार्टफोन की दुनिया में हर तिमाही कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन 2025 की दूसरी तिमाही में जो रिपोर्ट सामने आई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है। लंबे समय से Samsung और Xiaomi जैसे बड़े ब्रैंड्स का दबदबा था, लेकिन अब इन दोनों को पछाड़ते हुए चीन की कंपनी Vivo ने नंबर वन का ताज अपने सिर पर सजा लिया है। Canalys की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल से जून 2025 के बीच भारत में कुल 3.9 करोड़ स्मार्टफोन की शिपमेंट हुई। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 7 प्रतिशत ज्यादा है। यह दिखाता है कि स्मार्टफोन की मांग अब भी बनी हुई है, खासकर तब जब कंपनियां लगातार नए मॉडल और ऑफर्स के साथ मार्केट में उतर रही हैं। यह भी पढ़ें- Xiaomi Smart TV पर सबसे बढ़िया डील, Rs.12000 से भी कम में सबसे बड़ा डिस्प्ले रिपोर्ट में सबसे चौंका...