नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- टेक कंपनी Samsung ने Android 16-बेस्ड One UI 8 का रोलआउट शुरू किया है, लेकिन अब लीक्स में अगले अपडेट One UI 8.5 की झलक दिखी है। एक लीक्ड फर्मवेयर बिल्ड से पता चला है कि आने वाले समय में आपके Galaxy फोन में कई नए और बेहद काम के फीचर्स आने वाले हैं। आइए जानते हैं, उन 9 खास फीचर्स के बारे में, जो One UI 8.5 के साथ आपके फोन में आ सकते हैं।प्राइवेट डिस्प्ले- स्क्रीन मिलेगी बेहतर प्राइवेसी सैमसंग Private Display (या Privacy Display) नाम का नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इससे आपके फोन की स्क्रीन सिर्फ सामने से ही साफ दिखाई देगी और साइड से झांकने वाले लोग कंटेंट नहीं देख पाएंगे। यह फीचर सबसे पहले Galaxy S26 Ultra में आ सकता है, जिसमें Flex Magic Pixel AI टेक्नॉलजी का इस्तेमाल होगा। इसमें Maximum Privacy जैसे अलग-अलग ल...