नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung भारत में Flipkart पर Galaxy Days लेकर आई है। यह तीन दिन की सेल 16 से 18 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें Galaxy डिवाइसेज पर कई एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि इस खास इवेंट के दौरान ग्राहकों को बेहतर एक्सचेंज वैल्यू, शानदार डील्स और एक्सट्रा सुरक्षा बेनिफिट्स मिलेंगे, जिससे अपग्रेड करना और भी आसान हो जाएगा। Galaxy Days के दौरान चुनिंदा Galaxy स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 12,000 रुपये तक का एक्सट्रा बोनस मिल सकता है। यह ऑफर उन यूजर्स के लिए खास है जो अपने पुराने स्मार्टफोन को अपग्रेड करना चाहते हैं। बेहतर एक्सचेंज वैल्यू के साथ ग्राहक नए Galaxy फोन को पहले से ज्यादा अफॉर्डेबल प्राइस पर खरीद सकेंगे। यह भी पढ़ें- Rs.15 हजार से कम में साल 2025 के बेस्ट स्मा...