नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- टेक ब्रैंड सैमसंग ने भारत में अपने नए प्रीमियम टैबलेट लाइनअप Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra लॉन्च कर दिए हैं। हालांकि, इस बार कंपनी ने Plus वेरिएंट को शामिल नहीं किया है। खास बात यह है कि ये दोनों टैबलेट्स Android 15-बेस्ड One UI 8 पर चलते हैं और कंपनी ने 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।डिस्प्ले और डिजाइन Galaxy Tab S11 में 11-इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जबकि Ultra मॉडल में बड़ा 14.6-इंच पैनल दिया गया है। दोनों टैबलेट्स में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस दी गई है। Ultra मॉडल पर ऑप्शनल एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग भी मिलती है। Tab S11 की मोटाई सिर्फ 5.5mm है और वजन 469 ग्राम (5G वेरिएंट 471 ग्राम), जबकि Tab S11 Ultra 5.1mm पतला और 692g (5G वेरिएंट 695 ग्राम...