नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- सैमसंग ने अपनी पॉपुलर Galaxy A सीरीज के यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। अब Galaxy A सीरीज में यूजर्स को एक ऐसा नया फीचर मिलने जा रहा है, जिससे स्मार्टफोन को चलाना और आसान हो जाएगा। कंपनी ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए Galaxy AI असिस्टेंट को A सीरीज में शामिल कर दिया है, जिसे यूजर अब सिर्फ एक बटन दबाकर एक्टिव कर सकेंगे। इस बटन को दबाकर मिलेगा AI एक्सेस सैमसंग के नए अपडेट के बाद Galaxy A सीरीज के नए स्मार्टफोन्स में पावर बटन को लंबे समय तक दबाकर AI असिस्टेंट को एक्सेस किया जा सकेगा। पहले यह सुविधा केवल फ्लैगशिप Galaxy S24 सीरीज में देखने को मिलती थी, लेकिन अब इसे मिड-रेंज यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा रहा है। सैमसंग ने अपनी Galaxy A सीरीज जिसमें Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G शामिल हैं में Awesome ...