नई दिल्ली, जनवरी 23 -- साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung के प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S25+ में चार्जिंग के दौरान आग लगने से जुड़े एक मामले में बड़ा अपडेट मिला है। पिछले साल के बताए जा रहे मामले में Samsung Galaxy S25+ में हुआ ब्लास्ट के बाद अब कंपनी ने गलती मानी है और मुआवजा देने की पेशकश भी की है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में आग लगने से जुड़े पूरे वाकये की जानकारी एक Reddit यूजर ने दी थी। उसने बताया था कि करीब दो महीने पुराने Galaxy S25+ को रात में चार्जिंग में लगाया था और इस दौरान फोन गर्म करने के बाद उसमें आग लग गई और ब्लास्ट हो गया। आग तेजी से फैलने से घर का कारपेट जलने लगा और धुएं की वजह से घर के कुछ लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम...