नई दिल्ली, फरवरी 15 -- सैमसंग यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही पुराने गैलेक्सी मॉडल्स के लिए One UI 7.0 रोलआउट कर सकती है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग पुराने गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए One UI 7.0 की टेस्टिंग कर रहा है। इस ओएस अपडेट का स्टेबल वर्जन अभी केवल गैलेक्सी S25 सीरीज के लिए रिलीज हुआ है। अच्छी खबर यह है कि इसके टेस्ट बिल्ड्स दूसरे डिवाइसेज में भी दिखने लगे हैं। नया ओएस पाने वाला सबसे लेटेस्ट फोन गैलेक्सी A15 है। सैमसंग के रिमोट टेस्ट लैब में इस फोन को One UI 7.0 पर काम करते हुए देखा गया है।स्टेबल अपडेट के लिए करना पड़ा सकता है इंतजार सैमसंग का RTL यानी रिमोट टेस्ट लैब एक वर्चुअल टेस्टिंग प्रोसेस है, जिसमें डिवेलपर्स और टेस्टर्स फिजिकल हार्डवेयर के बगैर डिवाइसेज पर सॉफ्टवेयर को टेस्ट करते हैं। हाल में कुछ यूजर्स क...