नई दिल्ली, अगस्त 7 -- Samsung अपने स्मार्टफोन्स में सबसे लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने के लिए पॉपुलर है, लेकिन कंपनी अब अपने कुछ चुनिंदा फोन को सपोर्ट देना हमेशा के लिए बंद कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने चुपचाप अपने अपडेट रोस्टर से कुछ पुराने मॉडल को हटा दिया है। इस बार, कुल चार मिड-रेंज गैलेक्सी फोन को अपडेट रोस्टर से हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि अब इन स्मार्टफोन्स को न तो कोई सिक्योरिटी पैच मिलेगा और न इनके किसी बग को फिक्स किया जाएगा। अगर आप भी कोई पुराना गैलेक्सी फोन चला रहे हैं, तो तुरंत चेक करें कि लिस्ट में आपको फोन तो नहीं है...इन सैमसंग फोन्स को अब नहीं मिलेगा कोई सॉफ्टवेयर अपडेट: - Galaxy A22 - Galaxy F22 - Galaxy M32 - Galaxy M42 5G गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के चारों फोन 2021 में लॉन्च हुए थे ...