नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। सैमसंग ने अपने पांच गैलेक्सी स्मार्टफोन से सॉफ्टवेयर सपोर्ट हटा दिया है। लिस्ट में एस सीरीज मॉडल के साथ कई सारे ए-सीरीज मॉडल भी शामिल हैं। गिजचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर पांच सैमसंग एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट की समाप्ति की घोषणा की है। इस लिस्ट में Galaxy A32, A52 5G और A72 के साथ गैलेक्सी S20 सीरीज शामिल हैं। इसका ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा, चलिए जानते हैं..इन फोन के लिए बंद हो रहा सॉफ्टवेयर सपोर्ट बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी A52 5G और A72 पहले मिडरेंज फोन में से थे, जो किफायती कीमत पर फ्लैगशिप फोन जैसे फीचर्स लाते हैं। फोन में स्मूद और हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ इमर्सिव स्टीरियो स्पीकर, 5G ...