नई दिल्ली, फरवरी 9 -- दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक सैमसंग (Samsung) अब सुर्खियों में है, लेकिन इस बार कोई नई इनोवेशन नहीं बल्कि 1.8 लाख कारों की रिकॉल की वजह से यह कंपनी सुर्खियों में आई है। पिछले एक साल में फोर्ड (Ford), स्टेलैंटिस (Stellantis) और फॉक्सवैगन (Volkswagen) जैसी कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को वापस बुलाया है। अब खुलासा हुआ है कि इस रिकॉल के पीछे सैमसंग (Samsung) की हाई-वोल्टेज बैटरी टेक्नोलॉजी है, जिसमें आग लग सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- नेक्सा डीलरशिप की सबसे सस्ती कार पर आया Rs.78100 का डिस्काउंट, जानिए पूरा ऑफरकिन कारों में Samsung बैटरी का खतरा? NHTSA (National Highway Traffic Safety Administration - अमेरिका) के अनुसार, इन...