नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- सैमसंग ने आखिरकार भारत और ग्लोबल मार्केट में गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा यूजर्स के लिए Android 15-बेस्ड One UI 7 स्टेबल अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस अपडेट के लिए आपके फोन में लगभग 5GB तक का स्टोरेज खाली होनी चाहिए। यदि आपको तुरंत अपडेट का नोटिफिकेशन दिखाई नहीं देता है, तो आप इसे मैन्युअल रूप से भी चेक कर अपने फोन को नया बना सकते हैं। One UI 7 स्टेबल अपडेट अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद आपको कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे। Samsung Galaxy S23 सीरीज को ऐसे करें One UI 7 अपडेट Step 1: अपने गैलेक्सी फोन पर सेटिंग मेनू खोलें। Step 2: नीचे स्क्रॉल करें और सॉफ़्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर टैप करें। Step 3: डाउनलोड और इंस्टॉल ऑप्शन पर टैप करें। यह भी पढ़ें- Rs.19,999 में खरीदें Vivo का सबसे दमदार 730...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.